1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज विभाग ने किए जप्त

1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज विभाग ने किए जप्त


मंदसौर  खनिज विभाग की टीम ने नाहरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पित्याखेड़ी, तुम्बड़ नदी के पास दबिश देकर अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन ओर दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। तीनो वाहनों को नाहरगढ़ थाना पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। ये कार्यवाही कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेशानुसार खनिज अधिकारी मेजरसिंह जमरा व निरीक्षक द्वारा की जा रही है। आने वाले समय में अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सक्रिय कार्यवाही लगातार की जाएगी। जिले से अवैध खनन करने वाले माफियाओं को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। 


Popular posts
20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
Image
मंदसौर कलेक्टर एसपी एसडीएम सीएमओ द्वारा तेलिया तालाब का किया जा रहा है निरीक्षण
Image
अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है
चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया
Image
मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा
Image