मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा

 



भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के सवाल पर ठहाका लगाकर नाथ ने कहा- ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता हूं। मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा- 'अगर वो कह रहे हैं, तो मैंने जो कहा, कह दिया। इसमें कौन-सी बड़ी बात है।' उन्होंने दोहराया- मध्य प्रदेश में फिलहाल नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं किया जाएगा।


ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग वर्कशॉप में शामिल हुए नाथ 
कमलनाथ ने यहां मिंटो हॉल में वैकल्पिक वित्तीय प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कैसे राज्य में वित्तीय संसाधन बढ़ाए जाएं, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। देश-प्रदेश में वित्तीय हालात बदले हैं। इनके मद्देनजर नए विकल्पों पर विचार किया जाना जरूरी है।



  • सिंधिया ने टीकमगढ़ में सड़क पर उतरने का बयान दिया था
    पिछले सप्ताह सिंधिया ने टीकमगढ़ में कहा था कि घोषणा पत्र में किया गया एक-एक वाक्य पूरा न हुआ तो वे सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने यह बात अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कही थी। इसके जवाब में शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद तल्ख लहजे में कहा था कि सिंधिया को सड़कों पर उतरना है तो उतरें।


Popular posts
अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है
चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया
Image
मंदसौर कलेक्टर एसपी एसडीएम सीएमओ द्वारा तेलिया तालाब का किया जा रहा है निरीक्षण
Image
20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
Image