20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे

 


20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न


मंदसौर / अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक
आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 20 फरवरी से पहले 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण होना
चाहिए। सीएम हेल्पलाइन एवं जन अधिकार के अंतर्गत जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, इसके अंतर्गत मन्दसौर जिला प्रदेश में
प्रथम स्थान पर है। सबसे अधिक लंबे शिकायतें मंदसौर जिले से हैं। शिकायतों के निराकरण के लिए जो भी निर्देश दिया जाते
हैं। उनका अक्षरसः पालन करें। निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजे एवं उनका तुरंत निराकरण करवाएं।
अगर कोई अधिकारी शिकायतों का निराकरण नहीं करता है। तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। शिकायत के संबंध
में ऑपरेटर बिना अधिकारी की टिप के कोई भी जवाब दर्ज न करें। अगर इस तरह के ऑपरेटर जवाब दर्ज करता है तो उसके
विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया
Image
अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है
मुख्यमंत्री मेधावी योजना के छात्रों को हाई कोर्ट से राहत, 6 लाख आय सीमा मामले में फैसला
राम खत्म करेंगे नामांतरण प्रकरणों का वनवास
Image
मंदसौर कलेक्टर एसपी एसडीएम सीएमओ द्वारा तेलिया तालाब का किया जा रहा है निरीक्षण
Image