हमारा जन्म माया कामना के लिये नही मानवता की सेवा के लिये हुआ है- बहन
दीक्षा राणा
मंदसौर। संत निरंकारी मण्डल दिल्ली जोन उज्जैन ब्रांच नीमच के तत्वाधान
में जोन लेवल इंग्शिल मिडियम समागम रोटरी कल्ब भवन नीमच में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाडा की बहन दिक्षा राणा ने की। कार्यक्रम की
शुरूआत में नीमच के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर की। उसके पश्चात उज्जैन,
मंदसौर, मनासा, रतलाम, नीमच, खडावदा, पिपलिया मण्डी के बच्चों व बडे
द्वारा बारी बारी से अपने कार्यक्रम इंग्लिश में गीत गाकर विचार रखकर
नाटक प्रस्तुत कर, प्रश्नवाली, साथ संगत से पूछकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बहन दिक्षा जी ने अपने अध्क्षीय उद्बोधन में कहा कि इंग्लिश समागम में
हर किसी ने अपनी बात दर्शायी है। गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से सभी का
संदेश मानवता की तरफ था। हमें जो मनुष्य जीवन मिला है इसे व्यर्थ नही
गंवाए। मानव कल्याण में लगाए, हमें अपना लक्ष्य हासिल करना है जिसके लिये
हम संसार में आए है। ये तभी सार्थक होगा जब हम सत्संग में जाऐगे। हमारा
जन्म माया कामना के लिये नही मानवता की सेवा के लिये हुआ है। संसार में
कई गुरू पैम्गबर आए सभी ने मानवता का संदेश दिया। इसी कडी में बाबा
बुटासिंह जी ने सन 1929 में इस संदेश को जन जन तक पहुॅचया। हम सोचते कुछ
ओर है मगर होता कुछ है, हम जो बोलते है कर भी पाए हमें अपने गुरू के
वचनों पर चलना है।
कार्यक्रम में उज्जैन जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर वधवानी,
रतलाम-मंदसौर के संयोजक व मनासा नीमच के मुखी महात्मा व गणमान्य नागरिकों
ने व साध संगत हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन वैभवी, प्रिया ने कियां
आभार नीमच के मुखी महात्मा छोटेलाल प्रजापति ने माना। यह जानकारी मंदसौर
मिडिया सहायक शीतलदास कोतक ने दी।
हमारा जन्म माया कामना के लिये नही मानवता की सेवा के लिये हुआ है- बहन दीक्षा राणा