झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है

 


झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरी जीत भी भाजपा ने दर्ज की है। झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है और तोरपा के बाद खूंटी से भी भाजपा उम्‍मीदवार नीलकंठ मुंडा ने जीत दर्ज की है। इससे पहले भाजपा के कोचे मुंडा ने तोरपा सीट से कुल 9630 वोटों से जीत दर्ज की। इधर जमशेदपुर ईस्ट से सरयू राय मुख्‍यमंत्री रघुवर दास से आगे चल रहे हैं। भाजपा 28 सीटों पर और कांग्रेस+ बहुमत के आंकड़े के पार 43 सीटों पर आगे चल रही है। झामुमो को अकेले 28 सीटों पर बढ़त। वहीं अन्य 10 सीटों पर आगे है। वैसे, बता दें कि एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत न मिलने से पूरे देश की उत्सुकता झारखंड विस चुनाव के नतीजों को लेकर थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि राज्‍य में कांग्रेस+ सरकार बनाने जा रही है


Popular posts
मंदसौर कलेक्टर एसपी एसडीएम सीएमओ द्वारा तेलिया तालाब का किया जा रहा है निरीक्षण
Image
अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है
20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
Image
चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया
Image
मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा
Image