मंदसौर एसडीएम सहित 3 नायब तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी
कलेक्टर ने 2 तहसीलदारों को 2 हजार 750 रू का जुर्माना लगाया
मंदसौर / कलेक्टर एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम अन्तर्गत तहसीलदार मंदसौर श्री नारायण नादेडा को 03 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही न करने पर 2750 एवं तहसीलदार गरोठ श्री मति रश्मि श्रीवास्तव पर 03 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही न करने पर 2750 का जुर्माना आरोपित किया गया है।
आवेदनों के समय सीमा बाह्य होने पर कलेक्टर एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी द्वारा प्रकरणों को स्वमोटो जाँच में लिया गया। जिसमे दोनों तहसीलदारों को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया एवं जवाब संतोष जनक न होने पर दोनों के विरुद्ध लोकसेवा ग्यारंटी अर्न्तगत कार्यवाही की गई है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर द्वारा प्रकरण में जाँच न कर रिपोर्ट न देने पर कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया। तत्कालीन तहसीलदार मंदसौर श्री राम लाल मुनिया, नायब तहसीलदार श्री वैभव जैन, नायब तहसीलदार मृणालिनी तोमर को भी आवेदनों के निराकरण न करने पर कारण बताओ सुचना पत्र जारी पर 03 दिवस में प्रस्तुत करें ।