नूरी काॅम्प्लेक्स अब हुआ भगवान पशुपतिनाथ का प्रशासन ने लगाएं बोर्ड

नूरी काॅम्प्लेक्स अब हुआ भगवान पशुपतिनाथ का
प्रशासन ने लगाएं बोर्ड



मंदसौर। आॅपरेशन सफाया के तहत कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधिक्षक हितेश चैधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को तस्कर मो शफी के बस स्टेण्ड स्थित करोड़ों के नूरी काम्प्लेक्स की जमीन की शुकवार को नपती कर इस काॅम्प्लेक्स सहित खुली भूमि के मालिक के रूप में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के बोर्ड लगाकर यह जता दिया हैं कि यह जमीन अब भगवान पशुपतिनाथ की है।  
स्मरण रहें कि विगत दिनों सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टर से मिलकर कहा था कि बस स्टेण्ड स्थित भूमि स्व रामतीर्थ पिता कचरमल ब्राहम्ण की थी। यह जमीन भूमि स्वामी ने जीवित रहते अपनी वसीयत भगवान पशुपतिनाथ के नाम कर कागजात ट्रस्ट की पेटी में डाल दी थी। अतः उक्त भूमि को पशुपतिनाथ ट्रस्ट के नाम किया जाना चाहिए। इस भूमि पर फरार तस्कर मो शफी के परिवारवालों द्वारा करोड़ो रूपये का काॅम्प्लेक्स खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को प्रशासन ने वहां मंदिर ट्रस्ट का बोर्ड लगा दिया है।
इसी तरह आॅपरेशन सफाया के तहत गुरूवार को फरार तस्कर शफी के छोटे भाई अययूब के विलासिता पूर्ण बंगले को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की थी जो शुक्रवार को भी जारी रही। वहीं प्रशासन ने मो शफी के एक और छोटे भाई एहसान की बहुमंजिला मकान को भी तोड़ ने की कार्रवाई शुरू कर यह जता दिया कि अब हम किसी को भी बक्क्षने वाले नहीं है। आॅपरेशन सफाया के तहत बाबू बिल्लौद के चैधरी काॅलोनी स्थित मकान पर भी कब्जा कर लिया जिसे भी शिघ्र ही प्रशासन जमीदोंज करने की कार्रवाई की प्रारंभ करेगा।


Popular posts
20 फरवरी तक 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करे
Image
मंदसौर कलेक्टर एसपी एसडीएम सीएमओ द्वारा तेलिया तालाब का किया जा रहा है निरीक्षण
Image
अवैध अतिक्रमण के मुहिम पूरे जिले में चल रही है शामगढ़ वंचित क्यों......? मंदसौर जिले मैं अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम जिले भर में चल रही है मगर आज तक शामगढ़ वंचित है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि शामगढ़ नगर में चारों तरफ से किसी न किसी बड़े रसूखदार ओके अवैध अतिक्रमण होने के कारण शामगढ़ में मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है यह एक प्रश्नवाचक है जबकि मंदसौर जिले के कुख्यात तस्करों के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा ताश के पत्तों की तरह बिखर के रख दिया है मगर शामगढ़ नगर में यह मुहिम प्रारंभ नहीं हो पा रही है उसके पीछे ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी ना किसी प्रकार से कन्नी काट रहा है जबकि नगर के चारों और बड़े-बड़े दिग्गजों द्वारा ली अतिक्रमण कर रखा है या हम यूं कहें कि नगर परिषद स्वयं ने अतिक्रमण में कांपलेक्स बना रखा है अब देखना यह है कि अनसूया नगर शामगढ़ में कब अतिक्रमण हटता है यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि शामगढ़ नगर में फकीर अतिक्रमण क्यों नहीं हट रहा है
चुन्नु लाल के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही, बंगले को ध्वस्त किया
Image
मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा
Image